साइबर सेल कमिश्नरेट, प्रयागराज ने वापस दिलाया ठगी का पैसा !
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 July, 2023 06:17
- 399
साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पीड़ित का एक लाख से अधिक पैसा निकाल लिया गया, जिस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक घंटे के अंदर कुल रकम 115816/- रूपये वापस करा दिया गया।
वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराध को श्रीमान पुलिस कमिश्नर कमिश्नरेट प्रयागराज के कुशल नेतृत्व में, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त शहर के कुशल निर्देशन में, कमिश्नरेट पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के आदेशानुसार साइबर क्राइम सेल कमिश्नरेट प्रयागराज की टीम द्वारा निरंतर प्रयास करते हुए इसे रोकने एवं आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आज दिनांक 20.07.2023 को आवेदक योगेश मिश्रा पुत्र स्व. सुरेश चन्द्र मिश्र, निवासी कर्नलगंज, जनपद प्रयागराज को ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से कुल 115816/- रूपये निकालने से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिस पर साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक घण्टे के अन्दर धनराशि वापस करायी गयी।
पीड़ित ने अपने पैसे वापस आने पर खुशी व्यक्त की और साइबर सेल कमिश्नरेट, प्रयागराज द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
Comments