Sunday 20 Apr 2025 4:08 AM

Breaking News:

कैबिनेट मंत्री ने विन्ध्याचल में आयोजित विन्ध्य महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभाम्भ!






सूचना विभाग की प्रदर्शनी का भी फीता काटकर किया गया उद्घाटन

मीरजापुर । विन्ध्याचल में शारदीय नवरात्र के दौरान रोडवेज परिसर में नवरात्र के तीसरे दिन से प्रारंभ होकर नवरात्र के नवमी तक चलने वाले विंध्य महोत्सव का शुभारम्भ प्रदेश के मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभेाक्ता मामले आशीष पटेल, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, चेयरमैन सहकारिता जगदीश पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, जगदीश सिंह, आदि लोगों द्वारा सबसे पहले मां विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधिगण के द्वारा रोडवेज परिसर में ही सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उप्र के द्वारा वर्तमान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों के जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात जिला सूचना अधिकारी के द्वारा मंत्री को प्रदर्शनी में भ्रमण कराते हुये प्रदर्शनी के उद्देश्य व महत्व के बारे में जानकारी दी गयी।




पद्मश्री मालिनी अवस्थी के देवी गीत से महोत्सव का हुआ शुरूआत

कार्यक्रम में लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी के मंच पर आते ही श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया तो वहीं मालिनी अवस्थी ने भी अपने मधुर स्वर में सबसे पहले उन्होंने कहा कि मां विंध्यवासिनी में वर्ष में यह तीसरी बार अवसर हुआ। सर्व मंगल मांगल्ये से पट खोलों, पट खोलों भवानी पट खोलों आई हूं तुम्हरी द्वार भवानी पट खोलों गीत... से शुभारंभ किया। इसके बाद तोहरे शरण में आई हे जगदम्बे मैया गीत गया। जगतम्बे घर दियना बार आइली हो,मैया जी के चरण पखार आइली हो। निमिया के डार डालेली झूलनवा की झूली झूली ना, मैया के गांवेली गीतिया की झूमी झूमी के ना। मोर महारानी,विंध्याचल की रानी गीत प्रस्तुत किया।अन्तर्राष्ट्रीय लोक गायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने मां विंध्यवासिनी के लिए माई कजली कज्जला देवी मीरजापुर में लिहली अवतार गीत में कजली के विशेष महत्व को बताया। तत्पश्चात अपने मधुर स्वर में सबसे पहले ‘जय अम्बे, जय दुर्गे जगदम्बे भवानी गीत प्रस्तुत कर अपने गीतों का शुभारंभ किया’, हमे सावन में झूला  डलवाई द पिया, जिया बहलाई द पिया’, जैसे ही उन्होंने मीरजापुर के कईल गुलजार हो,कचैड़ी गली सुन कईल बलमू पूरा माहौल शांत हो गया इस गीत को सुनते ही इसी के बाद पिया मेहंदी मंगाई द मोतीझील से जाइके साइकिल से न गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।





कार्यक्रम के अन्त में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने उपस्थित कलाकारों को विन्ध्यवासिनी देवी का चित्र व चुनरी देकर सम्मानित किया तथा अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, उप जिला मजिस्ट्रेट, प्रभारी अधिकारी पर्यटन सिद्धार्थ यादव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित महोत्सव के सुन्दरतम प्रस्तुति के लिये बधाई दी तथा कहा कि विन्ध्याचल के महोत्सव में जनपद में ही शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने वाली एवं आज देश विदेश में अपने गायिकी के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली पद्मश्री मालिनी अवस्थी का मंच पर आना गौरव की बात है। उन्होंने विन्ध्य कारीडोर की प्रशंसा करते हुये कहा कि  मुख्यमंत्री  के द्वारा काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विन्ध्य कारीडोर के कराये जा रहे निर्माण से यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या उत्रोतर बढ़ोतरी हुयी है तथा नये रोजगार के सृजन के अवसर भी प्राप्त हुये हैं। उन्होंने जनपद विशेषकर विन्ध्याचल वासियों को विशेष जानकारी देते हुये बताया कि विन्ध्याचल के पास गंगा नदी पर बाईपास मार्ग के लिये नये पुल व बाई पास मार्ग की स्वीकृति केन्द्र सरकार के द्वारा प्रदान कर दी गयी है, जिसका सर्वे भी नेशनल हाइवे के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा विगत दिनो कर लिया गया है जल्द ही जनपद को बाई पास मार्ग व गंगा नदी पर विन्ध्याचल के पास नये पुल का सौगात प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से यहां के स्थानीय लोगो से जहां अनेक रोजगार के अवसर प्राप्त होगे तो वही आने जाने वालो को भी भीड़ के जाम को दखेते हुये आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि विन्ध्य महोत्सव में स्थानीय कलाकरों के साथ-साथ बड़े कलाकारों को अवसर प्रदान करने से सभी को आगे बढ़ने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिलाधिकार प्रियंका निरंजन ने मंत्री का स्वागत व अभिनन्दन करते हुये महोत्सव व नवरात्र मेला के आयोजन एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  कार्यक्रम का सफल संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी के द्वारा किया गया। 19 अक्टूबर 2023 को लोक गायक शिव लाल गुप्ता का लोक गायन, जटाशंकर के द्वारा चैलर नृत्य के पश्चात महिसासुर मर्दिनी की प्रस्तुति दी जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अरविन्द राय, सहायक पर्यटन अधिकारी, उपायुक्त एनआरएलएम अनय मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।







Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *