एहजाम और अबान अतीक के दोनो बेटे 10 महीने बाद हुए रिहा ; 2 मार्च से बंद थे!
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 October, 2023 06:45
- 358
.
2 मार्च को दोनों बच्चों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
सुप्रीम कोर्ट ने दोनों की हिरासत की अर्जी पर भी विचार करने का निर्देश दिया था.
प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद के बेटे एहजम और अबान को सोमवार शाम राजरूपुर स्थित बाल गृह से रिहा कर दिया गया। उसे 2 मार्च को बाल गृह में भर्ती कराया गया था. इसमें एहजाम की उम्र अब 18 साल है.
18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को बाल गृह में नहीं रखा जाता है। ऐसे में एहजाम को बाल गृह से बाहर निकालना अनिवार्य हो गया. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने दोनों की हिरासत की अर्जी पर विचार करने का भी निर्देश दिया था.
अतीक की बहन ने उसे अपने साथ रखने की अर्जी दी थी
अब इसी क्रम में अतीक की बहन परवीन ने एहजाम के साथ अबान की कस्टडी के लिए बाल कल्याण समिति में आवेदन किया था. जिस पर बाल कल्याण समिति ने फैसला लेते हुए दोनों को परवीन अहमद को सौंपने का आदेश दिया है. परवीन असरौली हटवा पुरामुफ्ती की रहने वाली हैं। अब दोनों उसके साथ रहेंगे।
Comments