प्रयागराज में चलने लगेंगी पीएम इलेक्ट्रिक बसें महाकुंभ से पहले, रूट के लिए सर्वे शुरू!
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 September, 2023 05:17
- 347
प्रयागराज. महाकुंभ 2025 से पहले संगम नगरी में पीएम इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी. बसों के लिए रूट सर्वे शुरू हो गया है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने प्रयागराज में शहरी परिवहन में संरचनात्मक सुधार और प्रदूषण मुक्त परिवहन सुविधा के लिए 100 ई-बसों के लिए रूट प्रस्ताव मांगे हैं।
परिवहन निगम स्थानीय स्तर पर उन रूटों को अपनी सूची में शामिल कर रहा है, जिन पर ये इलेक्ट्रिक बसें चलाने से सबसे ज्यादा फायदा होगा। प्राथमिक चरण में शहर में 22 रूट तय किये गये हैं. इन्हीं आधार पर आवंटन किया जाएगा। फिलहाल एक रूट पर चार बसें चलेंगी। जबकि दो-चार बसें स्टैंडबाय पर रहेंगी।
इन बसों का संचालन वर्ष 2024 में शुरू होगा। अभी तक प्रयागराज में राज्य परिवहन निगम और महानगर बस सेवा के रूप में दो तरह की बस सेवाएं उपलब्ध हैं। इन दोनों का संचालन राज्य स्तर पर ही होता है. लेकिन पीएम बसों के जरिए एक नया बदलाव किया जा रहा है. अब शहर में केंद्रीय स्तर पर परिवहन सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से प्रयागराज में उपलब्ध कराई जाने वाली यह पहली बस सेवा होगी. ये बसें डीजल बसों की जगह लेंगी। केंद्र सरकार ने प्रयागराज को उन शहरों की सूची में रखा है, जहां भविष्य में प्रदूषण मुक्त परिवहन सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। कुंभ मेले को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' के रूप में मान्यता दी गई है।
ऐसे में तीर्थराज को वैश्विक स्तर पर बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने के लिए यहां की सड़क परिवहन सुविधा को उन्नत किया जा रहा है। सरकार दस हजार इलेक्ट्रिक बसें खरीद रही है, जिसमें से पहले चरण में 100 पीएम ई बसें प्रयागराज आएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि प्रयागराज में 100 बसें चलेंगी। इसके लिए रूट तैयार किया जा रहा है।
Comments