Saturday 19 Apr 2025 22:14 PM

Breaking News:

बरेली जेल का सिपाही गिरफ्तार:अतीक के भाई अशरफ की अवैध तरीके से मुलाकात कराता था; जेल के अधिकारी समेत 7 पर FIR : BAREILLY



बरेली जेल में अशरफ के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। SOG ने बंदी रक्षक शिवहरी अवस्थी के साथ कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले नन्हे उर्फ दयाराम को पकड़ा है। दोनों जेल स्टाफ की मदद से अशरफ और उसके साथियों की बिना पर्ची के मुलाकात कराते थे।


दोनों से एसओजी पूछताछ करने में जुटी है। वहीं, जेल के अधिकारी समेत सात लोगों के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में FIR दर्ज की गई है। जिसमें जेल में बंद पूर्व विधायक अशरफ, उसके साले सद्दाम, दयाराम उर्फ नन्हे, जेल के सिपाही शिव हरि अवस्थी समेत अन्य लोग शामिल हैं।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *