दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए जाते युवक को मार दी गोली : PRAYAGRAJ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 October, 2023 23:06
- 1248
प्रयागराज। लिलवार ग्राम थाना उतरांव अवधेश यादव उम्र 27 पुत्र अमृतलाल यादव को गोली मार दी गयी जिस समय वह दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए जा रहे थे। हालाँकि गोली मारने वाले को थाना उतरांव के एसओ पंकज त्रिपाठी की टीम ने तुरंत पकड़ लिया
घटना तब घटी जब अमृतलाल ट्यूबवेल मंदिर के पास थे, हिस्ट्रशीटर बदमाश लल्ला यादव पुत्र मौंजीलाल ढूँढेहरी के साथ सचिन यादव 28 साल और राजा बाबू 22 साल ने दिन में 12 बजे घटना कारित की ! घटना की जानकारी होने पर इमरजेंसी ट्रामा सेण्टर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लाया गया जहाँ डॉ सोनू सिंह इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर प्रमुख अधीक्षक कार्यालय ने बताया की गोली पैर में अभी फंसी बाएं पैर के घुटने के पास , अभी स्थिति नियंत्रण में है, तत्संबंधित आवश्यक कार्यवाही कर दी गयी है ,हालाँकि डॉ सोनू सिंह खुद बुखार की दवा लेकर दहशरे में भी ईमानदारी और तत्परता से अपनी अहर्निश सेवा दे रहे है।
Comments