अर्जुन रामपाल ने बेटी की लंच डेट की शेयर कर दी ऐसी फोटो, रातों-रात बन गईं नेशनल क्रश...
- Posted By: Admin
- फ़िल्मी दुनिया
- Updated: 14 June, 2022 04:35
- 495
बॉलीवुड में हर तरह के रोल करने वाले अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) इन दिनों अपनी वजह से नहीं बल्कि अपनी बेटी की वजह से छाए हुए हैं. इसकी वजह अर्जुन कपूर की उनकी बेटी मायरा (Myra Rampal) के साथ की एक फोटो है. इस फोटो को जब से अर्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है तो लोग अर्जुन की बेटी की खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं.
बेटी संग लंच पर गए थे अर्जुन....
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की दो बेटियां और एक बेटा है. अक्सर अर्जुन अपने तीनों बच्चों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर अपनी बेटी मायरा के साथ लंच डेट पर गए. इस दौरान एक्टर ने लंच के दौरान की एक फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. कैप्शन में लिखा- 'लंच डेट.' इसके साथ ही दिल वाला आइकन बनाया और मायरा रामपाल को टैग किया.
Comments