पुलिस हिरासत में युवक की हुई मौत, पड़ोसी महिला की शिकायत के मामले में घर से ले गई थी पुलिस, अगले दिन बेली अस्पताल में मिला शव ! PRAYAGRAJ
मृतक की माँ को मनाते इंस्पेक्टर दारागंज वीरेंद्र मिश्रा
प्रयागराज में पुलिस हिरासत में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें बुधवार रात महिलाओं को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अगले दिन पुलिस शव को लेकर अस्पताल पहुंची और परिजनों को सूचना दी. बेटे की मौत से बुजुर्ग मां की हालत खराब है।
मां पुष्पा देवी ने कहा, "मैं घर से अच्छे से निकली थी. मैंने पुलिस से कहा कि मैं भी उनके साथ जाती हूं, लेकिन उन्होंने कहा कि हम उन्हें पूछताछ के बाद भेज देंगे. नहीं पता था कि यह सब हो जाएगा. पुलिस अधिकारी तैयार नहीं है. मामले में कुछ भी कहने के लिए
पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए घर से ले जाया गया
घटना दारागंज थाना क्षेत्र की है। मीरा गली निवासी 25 वर्षीय लवकेश शर्मा किराना दुकान चलाता था। बुधवार की रात पड़ोसी महिला ने लवकेश पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की. पुलिस लवकेश को गिरफ्तार कर थाने ले गई। परिजनों के मुताबिक अगले दिन पुलिस की ओर से फोन आया। उन्होंने बेली अस्पताल आने को कहा। वहां पहुंचने पर पता चला कि बेटे की मौत हो चुकी है। परिजनों के मुताबिक लवकेश की थाने में ही मौत हो गई थी। पुलिस शव को लेकर अस्पताल पहुंची थी.
इंस्पेक्टर ने कहा- हमने कुछ नहीं किया
मामले की सूचना पर इंस्पेक्टर दारागंज वीरेंद्र मिश्रा बेली अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतक युवक की मां को सांत्वना दी। इंस्पेक्टर ने कहा, ''हमने तो इसे पूछताछ के लिए ही लिया था. हमने आपके बेटे को डांटा भी नहीं. कुछ नहीं किया, तहरीर मिलने पर ही उसका शांति भंग का चालान कर दिया गया.''
सीओ भी बोलने को तैयार नहीं!
जब प्रयाग दर्पण की टीम ने दारागंज इंस्पेक्टर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे उच्च अधिकारी मामले के बारे में बताएंगे. वहीं, सीओ सत्येंद्र कुमार तिवारी ने भी मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
Comments