लूट के मकसद से तीन अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारी ....PRATAPGARH
सूरज सिंह
थाना रानीगंज निवासी सूरज सिंह पुत्र हौसला बहादुर सिंह नामक एक युवक को बाइक से जाते समय तीन अज्ञात बाइक सवारों ने पीछा करते हए गोली मार दी ,बताया जाता है कि जब वह कलेक्शन कर के लौट रहा था प्रतापगढ़ पट्टी तहसील से 20 किलोमीटर आगे ढकवा रोड पर थाना आसपुर देवसरा ग्राम दाउदपुर में उसको गोली मारी , गोली जाकर के बाएं हाथ पर लगी! युवक को गंभीर अवस्था होने पर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लाया गया जहां वह भर्ती है , बतौर सूरज एक क्रेडिट कार्ड कंपनी में नौकरी करता है वहां वह कलेक्शन देखता है ,डॉक्टर सोनू सिंह इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ने बताया कि वह खतरे से बाहर है, मौके पर चौकी इंचार्ज स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय संजय गुप्ता ने बताया तफ्तीश जारी है! संबंधित अधिकारियों को सूचना अग्रेषित कर दी गई है!
Comments