प्रयागराज में छात्रों और दुकानदारों में मारपीट : दुकानदार ने छात्र को थप्पड़ मारा, और फिर ......!
प्रयागराज के कटरा में आज सुबह हंगामा हुआ. छात्राओं और दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। छात्रों ने 12 से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ की. दुकानदारों को खदेड़ कर पीटा गया। जिसमें कई घायल हो गए। सूचना पर कर्नलगंज पुलिस पहुंची। इसके बाद छात्र भाग गए। छात्रों में दुकानदारों के प्रति काफी रोष है। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।आधे घंटे तक छात्रों का हंगामा बढ़ने से कटरा में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
दुकानदार के द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने पर बढ़ा विवाद !
सूरज की लक्ष्मी टॉकीज स्क्वायर में एक चाय की दुकान है। इसके बगल में दिलीप गुप्ता की कचौड़ी की दुकान है। यहां आज सुबह 3 छात्रों ने कचौड़ी खाई। इसके बाद वह सूरज की दुकान पर चाय पीने लगा। दुकानदार ने छात्रों को जाने के लिए कहा। इस बात को लेकर विवाद हुआ था।
तू-तू मैं-मैं से आगे बढ़ते हुए अभद्र भाषा में विवाद शुरू हो गया। दिलीप ने छात्र को थप्पड़ मारा। इसके बाद छात्रों ने अन्य छात्रों को फोन किया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में छात्र जमा हो गए।
इन लोगों ने दौड़कर पास के दुकानदारों की पिटाई कर दी। अंडा देने वाले इरशाद की पिटाई के साथ ही दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. छात्र लाठी, लाठी और लाठी लेकर आए। यह देख दुकानदार आनन-फानन में दुकानें बंद करने लगे। करीब आधे घंटे तक छात्रों का धरना जारी रहा।
हंगामा करने वालों की होगी सीसीटीवी से पहचान
प्रयाग दर्पण से बातचीत में थाना प्रभारी कर्नलगंज ने बतया की केवल FIR दर्ज हुई है अभी किसी की गिरफ्तारी नहो हो सकी है , CCTV फुटेज से ही अपराधी का पता लगेगा !
कटरा बाजार में चारों ओर सन्नाटा
दुकानदारों का आरोप है कि छात्रों ने फायरिंग भी की. इन लोगों ने फायरिंग की है। कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय ने कहा, "स्थिति नियंत्रण में है। फायरिंग की बात कही गई है, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में दंगाइयों की पहचान की जा रही है। जिम्मेदार लोग उनके खिलाफ होंगे।" कार्रवाई की जाएगी।
Comments