Sunday 07 Sep 2025 21:02 PM

Breaking News:

प्रयागराज बारा में स्कूल का ताला तोड़कर हुई चोरी ! चोर अलमारी से जरूरी सामान ले गए, परिषद स्कूल चोरों के निशाने पर...

बारा में बढ़ती बेरोजगारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग छोटी-बड़ी चोरी को अंजाम दे रहे हैं. जिसमें गांव के सबसे ज्यादा ओपन काउंसिल स्कूल चोरों के निशाने पर हैं. चोरी की ज्यादातर वारदातों को चोर अंजाम दे रहे हैं।


चोरों ने शंकरगढ़ क्षेत्र के करियाकला प्राइमरी स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. स्कूल में टूटे ताले व खुले दरवाजे देखकर ग्रामीणों ने स्कूल शिक्षक व पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां चोरों ने स्कूल का दरवाजा तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से जरूरी सामान गायब कर दिया.


गांव के लोगों ने दी चोरी की जानकारी

गांव निवासी त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि वह जब किसी जरूरी काम से जा रहे थे तो उनकी नजर स्कूल के खुले दरवाजे पर पड़ी. उन्होंने देखा कि स्कूल के सभी कमरों के ताले टूटे हुए हैं. जिस पर उन्हें चोरी का शक था। फिर उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।


स्कूल की प्रधानाध्यापिका आराधना स्कूल पहुंचीं. उसने एमडीएम का सारा सामान स्कूल में रख दिया, बच्चों के खेल का सामान ले गया। इसकी शिकायत उन्होंने शंकरगढ़ थाने में की थी।



चोरी की घटना के बाद पुलिस स्कूल पहुंची। जहां चोरी की घटना को देखकर मामले की जांच की जा रही है.


बाकी स्कूल में पहले भी हो चुकी है ऐसी चोरी

देखा जाए तो इसी तरह कुछ दिन पहले शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पगुवार प्राथमिक विद्यालय में चोरी हो गई थी. तो चोरों ने उसी घुरपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं बारा थाना क्षेत्र के असरवाई स्कूल में भी चोरों ने चोरी की. इन सभी चोरी के मामले में पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है।


चोर स्कूल के अंदर रखे जरूरी सामान को उठा ले गए।

चोर स्कूल के अंदर रखे जरूरी सामान को उठा ले गए।

कंपोजिट स्कूल से हजारों की चोरी

राजापुर के ग्राम प्रधान राजेश कुमार पटेल ने बताया कि उनकी ग्राम सभा में संयुक्त विद्यालय है. जिसमें से स्कूल में रखे हजारों रुपये का सामान चोरों ने चोरी कर लिया। लेकिन घुरपुर पुलिस आज तक एक भी चोर को पकड़ने में नाकाम रही है. जिससे क्षेत्र के स्कूलों में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *