अनियंत्रित कार सवार ने सड़क किनारे खड़े मासूम को रौंदा: प्रयागराज में घटना के बाद कार ने बच्ची को 10 फीट तक घसीटा....
प्रयागराज के करछना में सड़क किनारे खेल रही एक बच्ची को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई। कार सड़क के बायीं ओर जा रही थी और अचानक दायीं ओर मुड़ गई। पहले उसने विक्रम को मारा और फिर बगल में खड़ी लड़की को रौंदते हुए निकल गई। लड़की को कार ने टक्कर मारी और 10 फीट तक घसीटा। इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई।
यह दिल दहला देने वाली घटना कोहड़ार से करछना हाइवे भड़ेवरा बाजार के पास हुई. मंगलवार की देर शाम सड़क किनारे खड़े आठ साल के बच्चे को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया. हादसे में मासूम कार के नीचे आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने मासूम को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। आरोपित कार चालक मौके से फरार हो गया।
मौका पाकर कार चालक फरार
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि भदवाड़ा बाजार निवासी राम गोपाल केसरवानी का आठ वर्षीय पुत्र नियति घर के बाहर मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था. इसी बीच कोहदार से करछना की ओर आ रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और एक टैक्सी को टक्कर मार दी, जिससे बच्ची रौंद गई.
इसके बाद कार रुक जाती है। इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोग दौड़ते हुए आते हैं और मासूम को कार से बाहर निकालते हैं. इसी बीच मौका पाकर कार सवार वहां से भाग जाता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी का नंबर खंगाला। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार चालक की पहचान कर ली जाएगी।
Comments