चोरों का दुस्साहस 24 घंटे में दो बार घर में घुसा :जेवर से लेकर केबल तक साफ किया हाथ ,पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर !
चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
प्रयागराज में चोरों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं है. पुलिस चौकी से 50 मीटर दूर एक ही घर में 24 घंटे में दो बार लूट हुई। गुरुवार की सुबह चोरों ने जहां घर में घुसकर सोने की चेन, अंगूठियां आदि पर हाथ साफ किया तो केबल भी काट दिया। गुरुवार की शाम यानी 24 घंटे फिर से घर में घुसकर ताला तोड़कर चोरी कर घरवालों का फोन आने पर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो चोर बोरे में सामान ले जाते हुए मिला। चोर की पहचान होते ही छापेमारी की गई, लेकिन वह नहीं आ सका। पूरा मामला थाना अतरसुआ के मीरापुर का है.
आपको बता दें कि 535डी मीरापुर स्थित पुश्तैनी मकान में 6 लोगों की हिस्सेदारी है। जिसमें 5 लोगों का परिवार बाहर रहता है। जबकि उमेश चंद्र वर्मा अपने बेटे ऋषि चंद्र के साथ अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार की सुबह दो चोर घुसे थे। चोरों ने घर में रखी 3 अलमारी को खोलने का प्रयास किया। जिसमें उसने एक अलमारी की मास्टर चाबी से ताला खोलकर सोने की चेन, अंगूठी, डिस्टल घड़ी समेत डेढ़ लाख सामान पर हाथ साफ किया.
चोर ने श्रुति श्रीवास्तव के घर का दरवाजा तोड़ा जो कि पीछे बंद था, चोर ने बॉक्स में रखे पीतल के सामान सहित पूरे तार को उखाड़ फेंका।
सुबह घर की बुजुर्ग महिला के जागने पर चोर भाग गया
सुबह जब घर की बुजुर्ग महिला मीना वर्मा उठी और उस पर चिल्लाई तो दोनों चोर सीढ़ी के रास्ते फरार हो गए. इसके बाद ऋषि चंद्र ने 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
गुरुवार की शाम सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
चोर का दुस्साहस ऐसा था कि 50 मीटर दूर स्थित मीरापुर पुलिस चौकी से भी नहीं डरा । वह एक बार गुरुवार शाम करीब 5 बजे उसी घर में घुसा और बंद घर का ताला तोड़ दिया, लेकिन ऋषि चंद्र की बेटी गुणुगुन ने उसे देखा और शोर मचाया। मौका पाकर वह वहां से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी को चेक किया तो चोर बोरे में सामान ले जा रहा था. अतरसिया थाना प्रभारी ने बताया कि चोर की पहचान कर ली गयी है. वह पास के मोहल्ले का रहने वाला है। उसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments