प्रयागराज में अपर पुलिस महानिदेशक के यहाँ अपराधी के जहर पीने से तहलका ! जनसुनवाई में शिकायतकर्ता बनकर दफ्तर पहुंचा , चौकी प्रभारी पर परेशान करने का लगाया आरोप !
प्रयागराज के एडीजी कार्यालय में गुरुवार को एक युवक ने जहर पी लिया। वह जनसुनवाई में शिकायतकर्ता बनकर यहां पहुंचे थे। उसकी पहचान सोरांव के टॉप टेन अपराधी गौरव सिंह पटेल के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जहर पीने से पहले गौरव ने वीडियो बनाया था। जिसमें पुलिस प्रताड़ना की बात कही गई थी.
जहर पीने से पहले गौरव ने वीडियो बनाया था। जिसमें पुलिस प्रताड़ना की बात कही गई थी.
चौकी प्रभारी बड़गांव से परेशान होकर जहर खाने जा रहा हूं : गौरवी
सेल्फी मोड में बने 53 सेकेंड के इस वीडियो में सोरांव के टॉप टेन अपराधी गौरव सिंह पटेल ने कहा, ''मैं गौरव सिंह पटेल हूं. .
इसके लिए चौकी प्रभारी बड़गांव होंगे। मैं नाकदिलपुर का रहने वाला हूं। इंस्पेक्टर सोरांव हर दिन मेरे घर पुलिस भेजकर मुझे परेशान कर रहा है। मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं और इसकी जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सोरांव और चौकी इंचार्ज बड़गांव की होगी।"
इतना कहकर गौरव सिंह पटेल ने बोतल में सफेद रंग का घोल पिया। बताया जा रहा है कि इसमें जहर मिला हुआ था।
लूट की घटना में नाम आने के बाद पुलिस छापेमारी कर रही थी
हाल ही में सोरांव में लूट की एक बड़ी घटना हुई थी। इस लूट में गौरव सिंह पटेल का नाम भी सामने आया था। यह शिकायत लेकर वह गुरुवार को एडीजी कार्यालय पहुंचे। उनका आरोप है कि एडीजी ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने एडीजी कार्यालय के बाहर जहर खा लिया।
जांच करने पर पता चला कि गौरव सिंह पटेल सोरांव के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके खिलाफ और थाने में कई मामले दर्ज हैं। लूट की घटना में नाम सामने आने के बाद खुद को बेकसूर बताकर अपनी शिकायत लेकर एडीजी कार्यालय पहुंचे.
लूट में नाम सामने आने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में घर व परिचितों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इससे वह परेशान हो गया। उसे डर था कि कहीं पुलिस उसका सामना न कर ले।
Comments