सपा ब्लॉक प्रमुख प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर व कुख्यात गौ तस्कर की 3.75 करोड़ की संपत्ति कुर्क : गैंगस्टर के तहत कार्रवाई....
कुख्यात गोतस्कर गैंग का सरगना और कौड़ीहार से सपा ब्लॉक प्रमुख मो. मुजफ्फर की 3.75 करोड़ रुपये की संपत्ति मंगलवार को कुर्क की गई। बम्हरौली उपहार सदर प्रयागराज में करीब 400 वर्ग मीटर में बने मकान पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस अब उसकी अन्य संपत्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। नवाबगंज के चफरी निवासी मुजफ्फर इस समय जेल में बंद है। उसके खिलाफ पिछले साल पूरामुफ्ती में गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज किया गया था।
प्रखंड प्रमुख की जमीन कुर्क करने के दौरान लोगों को सूचना देती पुलिस।
12 संपत्तियों पर हो चुकी है कार्रवाई
मुजफ्फर गैंग की 12 संपत्तियों पर कार्रवाई हो चुकी है। इससे पहले 13 अगस्त को बख्शी बाजार स्थित मुजफ्फर के 404 वर्ग मीटर क्षेत्र के बाद पुलिस ने भूखंड पर कार्रवाई से संबंधित बोर्ड लगाया था. इसकी कीमत 5 करोड़ रुपए थी। उधर, बम्हरौली उपहार में 6 अगस्त व अप्रैल को थाना पूरा मुफ़्ती के बेगम बाजार स्थित पांच भूखंड व मकानों को गैंगस्टरों के तहत कुर्क किया गया. इनकी कुल कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
2018 में 1800 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ा गया
नवाबगंज के चफरी निवासी मुजफ्फर के खिलाफ पिछले साल थाना पूरा मुफ़्ती में गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज किया गया था। 2018 में धूमनगंज में 1800 किलो प्रतिबंधित मांस पकड़ा गया था। इस मामले में मुजफ्फर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। बाद में मुजफ्फर के खिलाफ पुरमुफ्ती थाने में गौ तस्करी व पुलिस दल पर हमले के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया था. जेल में रहते हुए मुजफ्फर ने जेल में रहते हुए कौड़ीहार प्रखंड प्रमुख का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
प्रयागराज समेत 6 जिलों में 30 मामले दर्ज
मुजफ्फर ने प्रतिबंधित मांस की तस्करी से काफी दौलत कमाया. प्रयागराज ही नहीं उसके खिलाफ कौशांबी, कानपुर, फतेहपुर, भदोही और वाराणसी जिलों में अलग-अलग धाराओं में 30 मामले दर्ज हैं. अधिकांश मुकदमे प्रतिबंधित मांस की तस्करी से संबंधित हैं। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फर आठ भाइयों में सबसे बड़े हैं। उनके सहित कुल पांच भाई हिस्ट्रीशीटर हैं।
Comments