Saturday 19 Apr 2025 22:12 PM

Breaking News:

प्रयागराज में वकील की सार्वजनिक हत्या: बाइक से आए बदमाश ने रोका; पीठ पर बंदूक से मारी गोली, 2 नामजद समेत 4 आरोपियों से की पूछताछ

प्रयागराज के उत्तव थाना क्षेत्र के सिथौली गांव में शुक्रवार की सुबह एक वकील को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन शाम तक परिजनों की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शुक्रवार देर शाम अधिवक्ता की मौत हो गई। उधर, पुलिस ने मृतक के भाई कपिल की तहरीर के आधार पर दो पाटीदार अखिलेश और जोगेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, पुलिस देर रात हिरासत में लिए गए दो नामजद समेत चार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.



एडवोकेट इंद्रदेव यादव गांव सिथौली में रहते हैं। वह जिला अदालत में वकील हैं। इसके अलावा वह झाडू लगाने का काम भी करते हैं। शुक्रवार सुबह छह बजे वह गांव के पास सुंदरम चौक स्थित एक दुकान पर चाय पीने गया था। चाय पीकर वह पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से एक बदमाश पैदल आ गया। उन्होंने शोर मचाकर उन्हें रोका। बदमाश इंद्रदेव के पास पहुंचे और उनकी पीठ में गोली मार दी। कुछ दूर खड़ी बाइक पर बैठकर फूलपुर की ओर भाग गए।


गोली लगने से वकील खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से कारतूस बरामद किया है। घायल को इलाज के लिए एसआरएन में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई। अब परिजनों से पूछताछ की गई। वहीं, पुलिस ने देर रात पाटीदार नाम के दो समेत 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है.


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लोगों से जानकारी ली। मृतक के भाई ने तहरीर दी।


मौके से 315 बोर का जिंदा कारतूस मिला है


पुलिस ने मौके से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने दो नाम अखिलेश पुत्र गुलाब व जोगेंद्र पुत्र साधु व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. देर शाम अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक इंद्रदेव वकील के साथ-साथ ओझा का काम करता था। मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। मृतक का एक बेटा अंकित और एक बेटी आरती है। युवक की मौत से पत्नी संजू देवी व मां इंद्रावती देवी रोने-चिल्लाने से बेहाल हैं.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *