बेटे ने किए पिता के शव के 32 टुकड़े

कर्नाटक के बागलकोट से दिल्ली श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। जहां एक 20 वर्षीय पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर शव के 32 टुकड़े कर दिए।
पुलिस ने बताया 6 दिसंबर को 20 वर्षीय विठला ने गुस्से में आकर अपने 53 वर्षीय पिता परशुराम कुलाली की लोहे की रॉड से हत्या कर दी। परशुराम अक्सर शराब के नशे में अपने छोटे बेटे को गालियां दिया करता था । परशुराम की पत्नी और बड़ा बेटा अलग रहते थे।
लोहे की रॉड से की हत्या
पिछले मंगलवार को भी शराब के नशे में परशुराम ने विठला को गालियां दी। जिससे गुस्से में आए बेटे ने लोहे की रॉड से पीट कर अपने पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने परशुरम के शव को 32 टुकड़ों मे काट दिया। जिसके बाद उसने टुकड़ों को बागलकोट जिले के मुधोल के बाहरी इलाके के मंटूर बायपास के पास स्थित अपने खेत के बोरवेल में फेक दिया।
दुर्गंध ने खोला हत्या का राज
बोरवेल से दुर्गंध आने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को विठला पर संदेह हुआ। पुलिस स्टेशन लेजाकर पूछताछ करने पर विठला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
Comments