Saturday 19 Apr 2025 18:59 PM

Breaking News:

केदारनाथ यात्रा के नाम पर ठगी: एयर टिकट बुक करने के नाम पर लिया एडवांस, FIR! हुई दर्ज:LUCKNOW



जाँच चल रही है...


लखनऊ में गुप्तकाशी से केदारनाथ तक का हवाई टिकट दिलाने के नाम पर ठगों ने एक युवक से 1.75 लाख रुपये ठग लिए।साथ ही पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए हवाई टिकट की फर्जी कॉपी भी व्हाट्सएप पर भेज दी. फिर खराब मौसम का बहाना बनाकर फ्लाइट को री-शेड्यूल करते रहे।पीड़ित ने धोखाधड़ी की शिकायत गाजीपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.


गूगल पर टिकट बुक करने वालों की संख्या सर्च की गई इंदिरानगर मिंट टावर निवासी अभिलाष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा करना चाहते थे। जिसके लिए 26 जून को इंटरनेट पर हेलीकॉप्टर बुकिंग सर्च की। इस दौरान उन्हें एक लिंक मिला. जिस पर क्लिक करने के बाद अपना विवरण भरें। जिसके कुछ देर बाद एक मैसेज आया. जिसमें आईआरसीटीसी लिखा हुआ था. सरकारी उपक्रम का नाम देखकर छह लोगों के लिए गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम तक के छह टिकट बुक कराए।जिसके लिए 66 हजार बताए गए खाते में पहली बार 38 हजार रुपए जमा कराए गए। जिसके बाद मैसेज भेजकर 2 जुलाई को बुकिंग का दावा किया गया। साथ ही बाकी 27 हजार रुपये भी जमा करा दिए.


खराब मौसम के कारण यात्रा बढ़ाने के नाम पर फिर से पैसा लिया गया अभिलाष के मुताबिक एक जुलाई को एक युवक ने फोन पर बताया कि केदारनाथ में भारी बारिश के कारण दो जुलाई को हेलीसेवा बंद रहेगी।इस वजह से टिकट को दोबारा शेड्यूल करना पड़ेगा. इस पर पीड़िता राजी हो गई। जिसके बाद आरोपी ने नया टिकट लेने को कहा। पूछने पर बताया गया कि पहले बुक किये गये टिकट का पैसा जल्द ही आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा.इस तरह आरोपी ने कई बार में करीब एक लाख 74 हजार रुपये जमा करा लिए। धोखाधड़ी का एहसास होने पर कॉल करने वाले उमेश चौधरी, प्रेम कुमार और संजीत कुमार के खिलाफ गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *