पहले महिला का नंबर बांटा, फिर घर में घुसकर मारपीट की, और अब जान से मारने की धमकी ; एफआईआर होने पर भी नहीं हुई गिरफ्तारी ! क्या महिलाएं अभी भी सुरक्षित नहीं ? PRAYAGRAJ
प्रयागराज के करेली में एक महिला ने 5 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप है कि एक ई-रिक्शा चालक घर में सामान उतारने आया था। उस दौरान महिला का मोबाइल नंबर लिया गया।
बाद में उसने यही नंबर कई लोगों को दे दिए। अब महिला के मोबाइल नंबर पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे जा रहे हैं। पुलिस ने इस नंबर को सर्विलांस पर लिया है। महिला ने ई-रिक्शा चालक से आपत्ति दर्ज कराई। आरोप है कि ई-रिक्शा चालक ने महिला के घर में घुसकर मारपीट की। महिला को जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल ही तोड़ दिया। महिला ने अब्दुल्ला, तारा, राजा, समीर, अशफाक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महिला बच्चों के साथ अकेली किराए पर रहती है
करेली निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में अकेली रहती है। आरोप है कि कुछ माह पूर्व पीड़िता ने एक ई-रिक्शा चालक से घर का कुछ सामान मंगवाया था। फिर घर के अंदर उसकी मदद से कमरे के अंदर भी सामान रख दिया। इसी बीच पीड़िता ने अपना मोबाइल नंबर अब्दुल्ला को दे दिया।
आरोप है कि अब्दुल्ला ने पीड़िता का नंबर अन्य लोगों को दे दिया। इसके बाद महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा। महिला ने इसकी शिकायत अब्दुल्ला की मां से की थी। इससे नाराज होकर ई-रिक्शा चालक महिला के घर आ गया। गाली-गलौज, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसका मोबाइल तोड़ दिया।
Comments