डर के साये में जी रहा साहब ! पीड़ित ने लगाई एसडीएम से न्याय की गुहार, कहा- रास्ते पर दबंगों ने किया है कब्जा! कौंधियारा थाने में नहीं सुनी गई बुजुर्ग की शिकायत:PRAYAGRAJ
दबंगों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के डर से बुजुर्ग न्याय की आस में बारा तहसील पहुंचे और उप जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई. बुजुर्ग का आरोप है कि थाने में उनकी शिकायत नहीं सुनी जा रही ।
अपनी फरियाद लेकर बारा तहसील मुख्यालय पहुंचे कौंधियारा थाना क्षेत्र के लोटाड गांव निवासी वयोवृद्ध भगवान दीन गुप्ता ने उप जिलाधिकारी के समक्ष अपनी परिवाद पेश किया. बताया गया कि गांव में रहने वाले कुछ दबंगों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है और रास्ता भी जाम कर दिया गया है जिससे वह निकल नहीं पा रहा है.
पहले भी 2 बार कर चुके है शिकायत कौंधियारा थाने में !
पीड़ित भगवानदीन गुप्ता ने बताया गया कि वह दो बार कौंधियारा थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसकी समस्या नहीं सुनी. जिसके कारण गांव के दबंगों द्वारा प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित की शिकायत के बाद भी कौंधियारा थाने का एक भी सिपाही पीड़ित की समस्या के समाधान के लिए पीड़ित के घर नहीं गया.
पीड़ित ने न्याय की आस में तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी अब्दुल्ला सूदन से शिकायत की. पीड़ित ने बताया गया कि जिस रास्ते से वह निकलता था उसे भी उक्त लोगों ने बंद कर दिया है, जिससे अब उसके परिवार के सदस्य मुश्किल से घर से निकल पा रहे हैं और डर के साये में जी रहे है !
एसडीएम ने पीड़ित की शिकायत को ध्यान में रखते हुए वयोवृद्ध को सांत्वना देते हुए कहा कि वह उनके द्वारा की गई शिकायत को क्षेत्राधिकारी बारा भेज रहे हैं, ताकि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके. हलका लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को भी उनके द्वारा सार्वजनिक मार्ग अवरूद्ध होने पर खाली करने तथा मार्ग अवरूद्ध करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया ।
Comments