क्राइम ब्रांच ने अतीक अहमद गैंग के सदस्य बल्ली पंडित को उठाया: PRAYAGRAJ
प्रयागराज अपराध शाखा ने माफिया अतीक अहमद गिरोह के सक्रिय सदस्य सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित को गिरफ्तार किया है. दोपहर में उसे उसके करबला स्थित घर से उठाकर पूछताछ की जा रही है। बल्ली पर जमीन हड़पने के कई आरोप हैं।
प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल व उनके दो सरकारी बंदूकधारियों की हत्या के बाद माफिया अतीक व उसके गिरोह पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. माफियाओं को आर्थिक मदद देने वालों और कारतूस पहुंचाने वालों के घरों को जमींदोज कर दिया गया है.
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने माफिया अतीक अहमद गिरोह के सक्रिय सदस्य सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित को अरेस्ट किया है. दोपहर में उसे उसके करबला स्थित घर से उठाकर पूछताछ की जा रही है। बल्ली पर कई जगह की जमीन हड़पने के कई आरोप हैं। कर्बला में जिस घर से इसे लिया गया था, उस जमीन पर भी कब्जा किया।
बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के पांच दिन पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता बल्ली से नीवा स्थित उसके घर पर मिलने गई थी. जांच तब शुरू हुई जब वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ। पूछताछ में शाइस्ता के साथ उमेश पाल पर ढाई लाख की फायरिंग करने वाला फरार शूटर साबिर भी नजर आया है. इसके बाद बल्ली को उठाया जाता है।
वहीं उमेश पाल हत्याकांड में नामजद फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इससे पहले अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटरों को डीजीपी स्तर से ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम दिया जा चुका है. इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ व पत्नी शाइस्ता परवीन व अन्य के खिलाफ हत्या व साजिश का मामला दर्ज किया गया था.
दरअसल, शनिवार रात मिले सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस अधिकारी कहने लगे हैं कि शाइस्ता परवीन भी अतीक और अशरफ के साथ इस हत्या की साजिश में शामिल थी. शूटआउट के फुटेज में दिख रहा राइफल से चलने वाला शूटर साबिर अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ सुरक्षा में चलता था। वह शुरू से जानता था कि क्या होने वाला है।
Comments