Saturday 19 Apr 2025 21:55 PM

Breaking News:

सीएम नीतीश कुमार –बिहार में शराब से मौत पर मुआवज़ा नहीं

सीएम नीतीश कुमार –बिहार में शराब से मौत पर मुआवज़ा नहीं

 बिहार में शराब से 5 लोगों की मौत

बिहार के सारण में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला अभी थमा भी नहीं है कि पड़ोसी जिला सिवान में अब पांच लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि छपरा बार्डर से सटे सिवान के भगवानपुर प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान महेश राम, अमीर मांझी, अवध मांझी तथा शंभू यादव के तौर पर हुई है। मृतक शंभू यादव का शव सदर अस्पताल में लाया गया है। उनके भतीजे ने बताया गांव में ही कल शाम में शराब पी थी। शुक्रवार सुबह आंख से कम दिखाई देने की बात कही। इसके बाद तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं सारण में ज़हरीली शराब पीने से 56 लोगों की मौत की खबर आई थी। 36 से अधिक लोगों का इलाज़ जारी है।



सीएम नीतीश ने कहा- मुआवजा नहीं देंगे

शराब बंदी के बाद भी बिहार में शराब से जुड़ी खबर आए दिन सामने आती रहती है। जिसपर सीएम ने सख्ती दिखाने का फ़ैसला लिया है।

 बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामें के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिवार को राज्य सरकार किसी तरह का मुआवजा नहीं देगी। सीएम ने कहा कि शराब पीकर मृत्यु पर हम उसे सहायता राशि देंगे? ये सवाल ही नहीं पैदा होता।


पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने शराब तस्करी के सप्लाई चेन को चिह्नित कर लिया है। इस मामले में एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मशरक से ही शराब की आपूर्ति की गई थी। शराब के सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए सोनपुर एएसपी के नेतृत्व में तीन डीएसपी समेत 31 पुलिस अधिकारियों की एसआइटी गठित की गई है। इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *