प्रयागराज में 6 लाख की लूट का मामला: व्यापारी बोला - सुराग देने वालों को दिया जाएगा एक लाख का इनाम !
प्रयागराज में 17 अगस्त की शाम 6 लाख 5 हजार की लूट के मामले में लुटेरों का सुराग लगाने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
इसके साथ ही व्यथित व्यवसायी ने यूपी सरकार से मांग की है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पीड़ित व्यापारी प्रियांक कुमार गुप्ता, निदेशक चौधराना आयरन ट्रेडर्स प्रा. लिमिटेड ने प्रयाग दर्पण के साथ घटनाओं का पूरा क्रम साझा किया।
लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई...
आइए जानते हैं व्यवसायी प्रियांक कुमार गुप्ता की लूट की पूरी घटना...
प्रियांक कुमार गुप्ता ने बताया कि मैं और मेरा भतीजा मनी काउंटर के पास बैठे थे, शाम को कैश लेने का काम चल रहा था. तभी दो नकाबपोश युवक दुकान में घुसे।
इन लोगों ने अपना मुंह रूमाल और रूमाल से पूरी तरह ढक रखा था। एक व्यक्ति की लंबाई करीब 5 फीट 8 इंच थी। उसके पास 12 बोर की पिस्टल थी। इसकी उम्र करीब 30 साल रही होगी, जबकि दूसरा 20-22 साल का लड़का था। उसकी हाइट 5 फीट 4 इंच रही होगी. उनके पास देसी कट्टा था।
पीड़ित व्यवसायी प्रियांक कुमार गुप्ता ने पूरी घटना साझा की।
जैसे ही ये लोग बंदूक लेकर अंदर दाखिल होते हैं। मैंने उस 30 साल के बदमाश को पकड़ा और उसकी तरफ बंदूक तान दी। इसी बीच पीछे खड़ा दूसरा बदमाश मेरे भतीजे मणि को बंदूक की नोंक पर ले गया और जान से मारने की धमकी दी. मैं असहाय था। मैंने उससे लड़ना बंद कर दिया।
उस समय मेरे पास करीब छह लाख रुपये नकद थे। ये लोग उस नकदी को एक बैग में जमा करने लगे। इसके बाद ये लोग करीब 2 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर बाहर जाने लगे तो मैं उनका पीछा करने लगा।
मैंने देखा कि एक आदमी मेरे चाचा की दुकान के पास पहले से ही बंदूक लिए खड़ा था। उसकी बाइक भी वहीं खड़ी थी। इन दोनों बदमाशों को देखकर उसने अपनी बंदूक अंदर रखी और बाइक स्टार्ट कर दी। इसके बाद दोनों नकाबपोश बदमाश उस बाइक पर बैठ गए और मेरी ओर बंदूक तानते हुए म्योहाल की ओर चल दिए.
10 लोगों को पुलिस ने उठाया
छह लाख की लूट के मामले में पुलिस ने पूर्व कर्मचारी समेत 10 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक लुटेरों के बारे में कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है।
पुलिस दुकान के पूर्व कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों की मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस कर रही है। आज दिन भर पुलिस दुकान के आसपास तैयार नजर आई तो क्राइम ब्रांच व कर्नलगंज पुलिस के लोग पूरे घटना क्रम को लेकर गृहकार्य करते दिखे।
Comments