अवैध ई-टिकट बेचने वाले को किया गिरफ्तार : प्रयागराज में आरपीएफ की टीम ने की कार्रवाई, ऊंचे दाम पर कर रहा था कालाबाजारी !
अवैध रूप से ई-रेलवे टिकट बेचने वाले एक युवक को गुरुवार को आरपीएफ ने पकड़ा। यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छिवकी ने की है। युवक इंटरनेट के माध्यम से अवैध रूप से रेलवे टिकट निकाल कर आम जनता को महंगे दामों पर बेचते थे। शिकायत पर आरपीएफ ने हिंदूपुर निवासी करछना निवासी अखिलेश कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया. कन्हाई लाल को गिरफ्तार कर लिया गया। वह चैन कंप्यूटर के नाम से दुकान चलाता था। आरोपी के खिलाफ आरपीएफ चिवकी पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मोबाइल व कई आईडी भी बरामद
आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक शिवनरेश और लखन सिंह ने बताया कि युवक को दुकान पर 04 व्यक्तिगत यूजर आईडी पर टिकट दर से अधिक कीमत पर ई-टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कार्यवाही के हिस्से के रूप में जब्त किए गए उपकरणों से एक सीपीयू, एक मॉनिटर, एक मोबाइल और 500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही आरोपी युवक के पास से 04 टिकट, व्यक्तिगत यूजर आईडी आदि भी मिले हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल मनोज कुमार राय, जुगेंद्र पाल सिंह व अन्य शामिल थे।
Comments