एडीजी प्रेम प्रकाश की सक्रियता से बच गयी किशोरी ! स्कूल संचालक के घर मिली एमपी की किशोरी : दिल्ली में नौकरी दिलाने के बहाने गांव के ही एक युवक ने किया था अपहरण....
प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश को किसी ने सूचना दी कि एक किशोरी को जबरन स्कूल संचालक के घर जनसेनगंज में रखा गया है.एडीजी की तीव्र सक्रियता से पुलिस हरकत में आई और स्कूल संचालक के घर पहुंची। उसके घर से किशारी भी मिली थी, जिससे नौकरानी का काम किया जा रहा था। पुलिस ने उसे आशा ज्योति केंद्र भेज दिया है और परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. एडीजी ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस बारे में मध्य प्रदेश पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है.
पहले दिल्ली फिर किशोरी को लाया प्रयागराज
दरअसल, एक 15 साल की बच्ची मध्य प्रदेश के मंडला जिले की रहने वाली है. कुछ दिन पहले गांव फांगन नाम के एक युवक ने किशोरी को बहला-फुसलाकर दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया। इस बात की जानकारी घर वालों को नहीं थी। परिजनों ने भी पुलिस को सूचना दी। पुलिस से पूछताछ में किशोरी ने बताया कि युवक उसे पहले मध्य प्रदेश से दिल्ली ले गया और फिर वहां से प्रयागराज लाया. उन्हें जनसेनगंज में एक स्कूल संचालक के घर नौकरानी के रूप में काम पर रखा गया था। सूचना पर थाना प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी व अन्य पुलिसकर्मियों ने किशोरी को जनसेनगंज से बरामद किया.
Comments